करंट की चपेट में आकर दो लोगों की मौत, बिजली कर्मचारी और युवक की गई जान

Two people died due to electrocution, an electricity worker and a young man lost their lives

बिलासपुर। शहर में दो अलग-अलग करंट हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है, जहां मंगला बस्ती में बिजली विभाग (CSEB) का एक ठेका कर्मचारी 25 जुलाई को बिजली खंभे पर काम कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गया और खंभे से नीचे गिर पड़ा। गंभीर हालत में उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान ईश्वर पटेल (43 वर्ष) के रूप में हुई है।

दूसरी घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा स्थित जीएस मोटर्स में हुई। यहां लोहे की सीढ़ी में अचानक करंट दौड़ गया। यदुनंदन नगर निवासी श्यामू डाहिरे (30) सीढ़ी पकड़े हुए थे, तभी करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गए। उनके साथ मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि तिफरा में एक दिन पहले बंदरों की उछलकूद से छत पर बिजली का केबल टूट गया था, जिसकी मरम्मत के लिए इलेक्ट्रिशियन को बुलाया गया था। इस दौरान करंट का फैलाव हुआ और हादसा हो गया। दोनों घटनाओं ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। लोगों ने बिजली विभाग और संबंधित संस्थानों से सुरक्षा उपायों को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *