श्रीनगर में आतंकी मुठभेड़ में फंसे दो ट्रैकर्स, सेना ने फायरिंग रोककर बचाया

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के बीच 2 ट्रैकर्स फंस गए। फायरिंग के बीच ट्रैकर्स ने 100 नंबर डायल करके पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद सेना ने गोलीबारी रोककर उन्हें बचाया।

घटना, गुरुवार (10 नवंबर) की है। CRPF, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना जबरवान के जंगलों में संयुक्त सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं। इसके बाद कई घंटों तक दोनों ओर से गोलीबारी हुई थी। हालांकि, आतंकी भागने में कामयाब रहे थे। मुठभेड़ के समय ट्रैकर्स जंगल में थे। सेना ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गाइडलाइन जारी कर कहा है कि जंगलों और पहाड़ों पर ट्रैकिंग के लिए जाने से पहले स्थानीय पुलिस को सूचना दें।

CRPF, जम्मू-कश्मीर पुलिस और आर्मी के सर्च ऑपरेशन के बीच आतंकियों ने फायरिंग की थी। - Dainik Bhaskar

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर कल से जारी, 1 जवान शहीद

किश्तवाड़ में केशवान के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार से ही मुठभेड़ जारी है। बीते दिन सेकेंड पैरा एसएफ के 4 जवान घायल हुए थे। बाद में जूनियर कमीशन ऑफिसर (JCO) राकेश कुमार शहीद हो गए जबकि 3 जवानों का इलाज जारी है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकी कश्मीर टाइगर्स ग्रुप के हैं। इन्होंने ही 7 नवंबर को 2 विलेज गार्ड की हत्या की थी।

न्यूज एजेंसी ANI ने कश्मीर में आतंकियों की तलाश में चल रहे ऑपरेशन का वीडियो जारी किया था।

2 दिन में 3 मुठभेड़, सोपोर में 3 आतंकी ढेर

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले दो दिनों में यह तीसरी मुठभेड़ है। सुरक्षाबलों ने नवंबर के 10 दिनों में 8 आतंकी मारे हैं। सोपोर में 8 नवंबर को 2 और 9 नवंबर को एक आतंकी मारा इन इलाकों में सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं।

जबरवान के जंगलों में छिपे थे 2-3 आतंकी

कश्मीर जोन पुलिस ने X पर एक पोस्ट में बताया कि रविवार सुबह सुरक्षाबलों को जबरवान में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस ने दाचीगाम और निशात के ऊपरी इलाकों को जोड़ने वाले जंगल में सुबह करीब 9 बजे इलाके में जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जबावी कार्रवाई की। फिलहाल एनकाउंटर जारी है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *