छत्तीसगढ़ के और धमतरी जिले में तेंदुए ने हमला करके दो ग्रामीणों को मार डाला। हादसे के बाद इन इलाको में दहशत है। सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग की टीम तेंदुए की निगरानी में जुटी हुई है। पहली घटना कांकेर जिले की है। जिले के कोदागांव गांव में बुधवार शाम तेंदुए के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई।
साप्ताहिक बाजार से अकेले लौट रहे ग्रामीण द्वारका भोयर पर घात लगाए बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया। इसके बाद उसे घसीटते हुए सड़क से 200 मीटर अंदर झाड़ियों में ले गया। घटना के कुछ देर बाद लोग वहां पहुंचे और तलाशी लेने पर जगह-जगह खून के धब्बे दिखे व झाड़ियों में ग्रामीण की लाश मिली। रेंजर रहमान खान ने बताया ग्रामीण के शरीर में कई जगह गहरे जख्म हैं, जो किसी जंगली जानवर के हैं। इलाके में तेंदुआ भी है जिसके हमले की आशंका है। वहीं दूसरी घटना धमतरी इलाके की है। धमतरी में तेंदुए के हमले से बुजुर्ग महिला सुखबती कमार (65) की मौत हो गई। आदमखोर तेंदुआ घर पर सो रही बुजुर्ग महिला को आधी रात उठाकर करीब 50 मीटर तक घसीटकर जंगल की ओर ले गया और मार दिया। डीएफओ कृष्ण यादव ने बताया कि तेंदुए का मूवमेंट और निगरानी के लिए 5 ट्रैप कैमरा लगाया जाएंगे।