दिल्ली। अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वॉर के बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत यात्रा पर आ रहे हैं। 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलने वाली इस यात्रा में वेंस भारत और इटली दोनों देशों का दौरा करेंगे। भारत में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 21 अप्रैल को मुलाकात करेंगे।
जेडी वेंस की भारत यात्रा के दौरान वे नई दिल्ली, आगरा और जयपुर भी जाएंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में वेंस के कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इसके बाद वे परिवार सहित आगरा और जयपुर की ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण करेंगे। इस यात्रा में उपराष्ट्रपति वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस भी भारत आएंगी। वे भारतीय मूल की पहली अमेरिकी द्वितीय महिला हैं।
वेंस प्रवक्ता के अनुसार, यह यात्रा आर्थिक सहयोग और भू-राजनीतिक मुद्दों पर भारत-अमेरिका के बीच साझा रणनीति तय करने का अवसर होगी। भारत को उम्मीद है कि अमेरिका के साथ रेसिप्रोकल टैरिफ वार्ता अगले छह हफ्तों में पूरी हो जाएगी। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस यात्रा के दौरान व्यापारिक शुल्क, तकनीकी साझेदारी और आपूर्ति श्रृंखला जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
इटली यात्रा में मेलोनी और वेटिकन सचिव से मिलेंगे
भारत दौरे के बाद जेडी वेंस रोम (इटली) जाएंगे, जहां वे इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और वेटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से मुलाकात करेंगे। वे ईस्टर संडे से पहले सांस्कृतिक समारोहों में भी भाग लेंगे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वेंस अपने तीन बच्चों – इवान, विवेक और मीराबेल को भी भारत लाएंगे, ताकि वे भारत की सांस्कृतिक विरासत और पारिवारिक जुड़ाव को करीब से देख सकें।