छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सड़क किनारे गाय के साथ बैठी बछड़े को तेज रफ्तार कार कुचल दिया। जिससे बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वहीं, कोनी इलाके में फसलों को नुकसान पहुंचाने पर करीब आधा दर्जन मवेशियों पर हमला कर दिया गया। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल, सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोकनगर के रघु विहार कॉलोनी में रविवार शाम एक गाय और बछड़ा सड़क किनारे बैठे थे। उसी समय कॉलोनी के अंदर से ड्राइवर कार क्रमांक CG 10 BK को लेकर निकला। मोड़ पर जानबूझकर उसने बछड़े का रौंद दिया।
कार रोकने के बजाए भाग निकला ड्राइवर
इस घटना के बाद ड्राइवर घायल बछड़े की हालत जानने के बजाए कार लेकर भाग निकला। मामले की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने गौ सेवकों को बुला लिया। गौ सेवकों ने ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सीसीटीवी
बछड़े पर कार चढ़ाने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, ड्राइवर ने मोड़ पर लापरवाहीपूर्वक कार चलाते हुए बछड़े पर चढ़ा दिया।