सरकार ने जारी की नियुक्ति की अधिसूचना, DGP बने विनय कुमार

पटना। बिहार को अपना नया पुलिस महानिदेशक मिल गया है। विनय कुमार राज्य के नए डीजीपी बने हैं। विनय 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं। महानिदेशक पद पर उनकी नियुक्ति के लिए बिहार सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।

कुमार वर्तमान में पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक सह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे। अभी तक डीजीपी का प्रभार संभाल रहे 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज को विनय कुमार की जगह बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी सह अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी दी गई है। आलोक राज के पास निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की भी जिम्मेदारी थी, इस जिम्मेदारी से उन्हें मुक्त कर दिया गया है।

एडीजी पद पर रह चुके हैं विनय

विनय कुमार लंबे समय तक एडीजी और सीआईडी के पद पर रह चुके हैं। आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले विनय कुमार काफी सौम्य स्वभाव के माने जाते हैं। मोतिहारी के एसपी रह चुके विनय कमार एडीजी लॉ एंड ऑर्डर रह चुके हैं। पूर्व डीजीपी एरएस भट्टी की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने के बाद आळोक राज को प्रभारी डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उस समय भी विनय कुमार का नाम डीजीपी के लिए सुर्खियों में आया था।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *