क्रिकेट जुलूस के दौरान हिंसा, पथराव और आगजनी; सेना तैनात

महू।  मध्य प्रदेश के महू में रविवार रात भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद निकाले गए जुलूस के दौरान हिंसा भड़क गई। दो गुटों के बीच विवाद के बाद पथराव हुआ और दुकानों तथा वाहनों में आग लगा दी गई। घटना में पेट्रोल बम भी फेंके गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके बाद सेना को भी तैनात किया गया। लगभग ढाई घंटे के बाद स्थिति काबू में आई।

घटना रात करीब 10 बजे की है जब 100 से ज्यादा लोग बाइक पर सवार होकर जुलूस निकाल रहे थे। इस दौरान जामा मस्जिद के पास आतिशबाजी को लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और पथराव की घटनाएं हुईं। इसके बाद उपद्रवियों ने पत्ती बाजार और अन्य क्षेत्रों में दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने चार थानों का बल तैनात किया और करीब 300 पुलिस अफसरों और जवानों को घटनास्थल पर भेजा। कलेक्टर आशीष सिंह और DIG निमिष अग्रवाल ने रात करीब डेढ़ बजे महू पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की और आगजनी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आग पर काबू पाने की कोशिश की।

12 बाइक और 2 कारों में आग लगाई गई

आगजनी की घटनाओं में पत्ती बाजार, मार्केट चौक, जामा मस्जिद, बतख मोहल्ला और धानमंडी में 12 से ज्यादा बाइक और 2 कारों में आग लगा दी गई। इसके अलावा, कई दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया गया।

सेना और पुलिस का संयुक्त प्रयास

सुनिश्चित सुरक्षा के लिए आर्मी की QRT (क्विक रिस्पॉन्स टीम) को भी बुलाया गया। पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है और मामले की जांच जारी है। कलेक्टर ने कहा कि पत्थरबाजी और आगजनी करने वालों की पहचान की जाएगी और उन पर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने यह भी कहा कि होली और रमजान के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *