पाकिस्तान-अफगानिस्तान में जंग जारी, अब तक 22 सैनिको की मौत

काबुल। पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच लड़ाई जारी है। पाकिस्तानी सैन्य विमानों द्वारा अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में की गई बमबारी के बाद काबुल ने जवाबी हमला किया है। अफगान और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच दोनों देशों की सीमा पर भीषण संघर्ष छिड़ा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युद्ध में अब 19 पाकिस्तानी सैनिक और तीन अफगान नागरिक मारे गए। पाकिस्तान की सीमा से लगे पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त और पक्तिका प्रांतों में भीषण लड़ाई चल रही है। समाचार एजेंसी ने स्थानीय मीडिया के हवाले से खबर दी है कि अफगान बलों ने खोस्त प्रांत के अली शिर जिले में कई पाकिस्तानी सैन्य चौकियों को आग लगा दी है। पक्तिका प्रांत के दंड-ए-पाटन जिले में दो पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा कर लिया है।

Hero Image

पाकिस्तान ने सात गांवों पर हमला किया था

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के घातक हवाई हमलों का बदला लेने के लिए उसके सैन्य बलों ने पाकिस्तान के अंदर कई ठिकानों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने पिछले मंगलवार को पक्तिका प्रांत के सात गांवों पर हवाई हमला किया था।

अफगानिस्तान ने 15 हजार लड़ाके भेजे

कथित तौर पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकी शिविर को नष्ट करने और विद्रोहियों को मारने के लिए उसने यह अभियान चलाया था। हमले में कम-से-कम 46 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। अफगान तालिबान ने पाकिस्तान के हमले को बर्बर कृत्य बताते हुए कहा था कि वह इसका बदला लेगा। पाकिस्तान पर जवाबी हमले के लिए अफगानिस्तान ने 15 हजार लड़ाके भेजे हैं।

काबुल पिछले 24 घंटों के दौरान दो विस्फोटों से दहल गई

इस बीच, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पिछले 24 घंटों के दौरान दो विस्फोटों से दहल गई। शनिवार को सुबह 10 बजे काबुल में शेख जायद अस्पताल के सामने आंतरिक मंत्रालय के कार्यालय के पास एक विस्फोट की सूचना मिली। स्थानीय निवासी समीउल्लाह ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Afghanistan-Pakistan War: अफगानिस्तान-पाकिस्तान में युद्ध शुरू, तालिबान आर्मी ने एयरस्ट्राइक का दिया जवाब, PAK के 19 सैनिकों को मार गिराया - Lalluram

आस-पास के क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू हो गया है। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय दूतावास के पास एक धमाका हुआ था। काबुल में एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि इस विस्फोट में दर्जनों लोग मारे गए। इससे पहले 24 दिसंबर को जलालाबाद स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के एक अफगान कर्मचारी पर हमला किया गया और वह घायल हो गया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *