देशभर में मौसम का बदला मिजाज: एमपी में भारी बारिश, राजस्थान में हीटवेव

Rain wreaks havoc across the country: Flood-like situation in MP-Rajasthan, schools closed in 14 districts

दिल्ली। देश के कई हिस्सों में मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है, वहीं राजस्थान समेत कुछ राज्यों में भीषण गर्मी परेशान कर रही है। राजस्थान में तापमान 45-46 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है और मौसम विभाग ने हीटवेव व धूल भरी आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बूंदी में गर्मी से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले तीन दिन भारी बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जिलों में हवा की गति 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। 25 मई से शुरू हुए नौतपा के बावजूद इस बार गर्मी की बजाय आंधी और बारिश का असर बना हुआ है, और पारा अब तक 45 डिग्री तक भी नहीं पहुंच पाया है।

छत्तीसगढ़ में मानसून ने 12 दिन पहले दस्तक दे दी है। 28 मई को मानसून दंतेवाड़ा को पार कर चुका है। यहां पिछले 5 दिन में 34.6 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 9 गुना अधिक है। दिल्ली में अगले तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ तेज बारिश और 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी है। उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश हुई। मिर्जापुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो सगी बहनों समेत 8 लोग चपेट में आ गए।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *