MAUSAM: लाहौल एवं स्पीति में बर्फबारी का आनंद लेने आए करीब 100 टूरिस्टों का रेस्क्यू जारी, तीन राज्यों में बारिश-आंधी का अलर्ट

छत्तीसगढ़ समेत 17 राज्यों में आंधी का अलर्ट

दिल्ली। पहाड़ो में बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत में शीतलहर जारी है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पारा 10° से कम रहा। IMD ने मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमाचल के कुछ हिस्सों में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।

बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं के कारण मध्य भारत और दिल्ली-एनसीआर में बारिश होगी। हिमाचल में बर्फबारी के चलते 134 सड़के बंद कर दी गई है। वहीं श्रीनगर में पारा माइनस 6 डिग्री दर्ज किया गया है। कोकेसर में सबसे ज्यादा 5.6 सेमी बर्फबारी हुई। लाहौल स्पीति जिले का ताबो सबसे ठंडा रहा। यहां रात का तापमान माइनस 10.6° से नीचे रहा। लाहौल एवं स्पीति में बर्फबारी का आनंद लेने आए करीब 100 टूरिस्ट की गाड़ियां फंस गई थीं। सेक्टर 2 में तैनात जिला पुलिस की टीम ने लगभग 20 गाड़ियों का रेस्क्यू किया और टूरिस्ट को स्नोकवर एरिया से बाहर निकाला।

यहां इतनी सड़के बंद

  • अटारी और लेह, कुल्लू में सैंज से औट, किन्नौर में खाब संगम और लाहौल-स्पीति में ग्रामफू समेत कुल 134 सड़कें बंद 
  •  शिमला में सबसे ज्यादा 77 सड़कें बंद हैं
  • कुल्लू में 25
  • लाहौल-स्पीति में 36 
  • मंडी में 14 सड़कें बंद 

27 दिसंबर: 8 राज्यों में ओले गिरने का अलर्ट

  • पंजाब
  • हरियाणा
  •  चंडीगढ़
  •  दिल्ली
  •  राजस्थान
  •  मध्यप्रदेश
  •  मराठवाड़ा
  •  मध्य महाराष्ट्र
  •  वेस्ट UP

यहां बारिश-आंधी की संभावना

  • सौराष्ट्र
  •  कच्छ
  •  तेलंगाना
  •  गुजरात 
  • छत्तीसगढ़ 

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *