रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। राज्य में उमस भरे मौसम से परेशान लोगों को अब जल्द ही राहत मिलने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में नया मौसम सिस्टम सक्रिय हो चुका है, जिससे प्रदेश में दोबारा बारिश दस्तक देगी। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, आगामी 16 से 18 जुलाई तक सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
पिछले 24 घंटों में कहां-कितनी बारिश हुई
पिछले 24 घंटों के दौरान सरगुजा संभाग में कुछ जगहों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में और सबसे कम 22 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया।
रायपुर का मौसम कैसा रहेगा
राजधानी रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। दिन का तापमान 26 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
क्यों बदलेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक एच.पी. चंद्रा के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व गंगेटिक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जो 7.6 किमी ऊंचाई तक चक्रवाती हवाओं के रूप में फैला है। यह सिस्टम अगले 24 घंटे में उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा। साथ ही मानसून द्रोणिका की स्थिति और अन्य मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में वर्षा का दौर शुरू होगा।
इन जिलो में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने उत्तर बस्तर कांकेर, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, जशपुर, दुर्ग, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में गरज-चमक, तेज हवा (30-40 किमी/घंटा) और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। वहीं, राज्य के अन्य हिस्सों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।