छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के साइंस कॉलेज में बॉयज हॉस्टल में छात्रों में शराब पीने से रोका तो बाहरी लोगों के साथ पुराने छात्रों ने मारपीट शुरू कर दी। एक ने एयर गन भी निकाल लिया। इसके बाद छात्रों ने बेट और स्टंप से पिटाई कर दी। युवकों ने भी उन्हें मारा। घटना में एक का सिर फट गया। पुलिस ने मामले में काउंटर केस दर्ज किया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
सरकंडा साइंस कॉलेज बॉयज हास्टल में सोमवार रात 9 बजे मंगला निवासी अंकित राज लहरे के साथ चंद्र हर्ष व दीपेश नवरंग आए । अंकित लहरे,चंद्रहर्ष दोनों कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। तीनों कैंपस में सिगरेट व शराब पी रहे थे। इसी बीच एक ने हॉस्टल से सब्जी नहीं लाने पर हल्ला करने लगे। हॉस्टल अध्यक्ष ललित कुर्रे ने तीनों को बाहर जाने के लिए कहा तो खुद को सीनियर होना बताकर धमकाने लगे। उसने अधीक्षक को रिपोर्ट करने की बात कही तो तीनों गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। एक ने एयरगन निकाल कर डराने की कोशिश की। इसके बाद हॉस्टल के अन्य छात्र भी बेट और स्टंप लेकर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। थोड़े देर। तीनों युवकों ने बाहर से और लोगों को बुलाया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।