छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के संतोषी नगर इलाके में सोमवार को निगम अमले और स्थानीय लोगों के बीच अवैध निर्माण पर कार्रवाई को लेकर जमकर विवाद हुआ। निगम के कर्मचारी कार्रवाई करने बुलडोजर लेकर पहुंचे, लेकिन लोग उसी में चढ़कर प्रदर्शन करने लगे।
काफी देर तक यहां हंगामा होता रहा। इस दौरान निगम अमले ने दो निर्माण तोड़े। बाद में विरोध को देखते हुए फिलहाल कार्रवाई रोक दी गई है। नगर निगम की टीम को कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों का खासा विरोध झेलना पड़ा।
बुलडोजर पर चढ़े बच्चे-महिलाएं
नगर निगम की टीम को कार्रवाई के दौरान वहां के स्थानीय लोगों का खूब विरोध झेलना पड़ा, बुलडोजर को रोकने के लिए वहां रहने वाली महिलाएं और बच्चे भी बुलडोजर पर चढ़ गए। वहीं बैठकर तुरंत ही बड़े अधिकारियों और संबंधित लोगों को बुलाने की मांग करने लगे।
टीम ने दो घर तोड़े
संतोषी नगर के क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर लंबे समय से शिकायत मिल रही थी, इन्हीं पर कार्रवाई करने के लिए निगम की टीम सोमवार शाम पहुंची थी। टीम ने दो घरों के अवैध निर्माण को तोड़ा जिसके बाद ही रहवासियों में जमकर आक्रोश देखने को मिला।
बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग जमा हो गए, इस दौरान मौके पर पुलिस के कोई बड़े अधिकारी भी मौजूद नहीं थे। जनता का आक्रोश और विरोध को देखते हुए निगम की टीम ने फिलहाल कार्रवाई रोक दी है।