पुलिस ने काटा चालान तो गुस्‍साए शख्‍स ने अपने लोडर में लगा दी आग

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्‍लंघन करने एक युवक के लोडर का चालान कर दिया। इस बात से नाराज होकर शख्‍स ने अपने लोडर को आग के हवाले कर दिया। यह देखकर मौके पर मौजूद पुलिसवाले और अन्‍य लोग हतप्रभ रह गए। लोडर में आग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि लोडर सड़क पर खड़ा होने की वजह से जाम लग रहा था। पुलिस ने चालक के खिलाफ आगजनी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

रक्षाबंधन के मौके पर सोमवार को जगह जगह पुलिस यातायात को सुचारु बनाने में जुटी थी। पहासू-खुर्जा मार्ग पर एक खाली लोडर सड़क किनारे खड़ा था। इस पर पुलिस ने नो पार्किंग जोन के तहत लोडर का चालान कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उस समय पर चालक वाहन लेकर वहां से चला गया। बाद में वह फिर आया और लोडर में आग लगा दी। ग्रामीणों ने दावा किया कि चालक नशे में था।

चालक ने पुलिसकर्मियों पर लगाया आग लगाने का आरोप

चालक दीपक ने बताया कि उसने इसी साल लोडर खरीदा था। वाहन सड़क किनारे खड़ाकर वह दुकान से कुछ सामान खरीद रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसके वाहन का चालान कर दिया। दीपक का आरोप है कि चालान का विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने उसके लोडर में आग लगा दी। दूसरी ओर, कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह ने कहा कि चालक दीपक ने ही अपने वाहन में आग लगाई है। वह पुलिसकर्मियों पर झूठे आरोप लगा रहा है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *