स्पाइसजेट की उड़ान में खिड़की का फ्रेम हवा में उखड़ा, यात्री ने उठाए सवाल

Window frame broke off in mid-air in SpiceJet flight, passenger raises questions

मुंबई। स्पाइसजेट की गोवा से पुणे जाने वाली एक फ्लाइट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब उड़ान के दौरान विमान की एक खिड़की का फ्रेम हवा में ही उखड़ गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना से यात्रियों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा और विमान सुरक्षित रूप से पुणे एयरपोर्ट पर उतरा।

घटना का खुलासा तब हुआ जब एक यात्री ने सोशल मीडिया पर खिड़की की तस्वीर पोस्ट की और एयरलाइन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। तस्वीर वायरल होते ही एयरलाइन की ओर से सफाई सामने आई। स्पाइसजेट ने कहा कि यह घटना उनके क्यू400 विमान में हुई थी, जहां खिड़की का एक इंटीरियर फ्रेम ढीला हो गया था। यह फ्रेम केवल शेड के रूप में लगाया गया था और इसका विमान की संरचनात्मक मजबूती या केबिन के दबाव से कोई लेना-देना नहीं था।

एयरलाइन के मुताबिक, उड़ान के दौरान केबिन प्रेशर पूरी तरह सामान्य बना रहा और किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। विमान के सुरक्षित लैंडिंग के बाद खिड़की के ढीले फ्रेम को मानक रखरखाव प्रक्रिया के तहत ठीक कर दिया गया। स्पाइसजेट ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके विमानों में खिड़कियों के कई स्तर होते हैं, जिनमें एक मजबूत बाहरी दबाव-सहने योग्य शीशा भी होता है। ऐसे में इस तरह की सतही गड़बड़ी से यात्रियों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं होता। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग एयरलाइन की निगरानी व्यवस्था और रखरखाव की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *