शादी वेबसाइट पर दोस्ती कर ब्लैकमेल, महिला कॉन्स्टेबल से वसूले 4 लाख

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक महिला कॉन्स्टेबल के साथ शादी डॉट कॉम के जरिए ठगी और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है।

आरोपी ने खुद को दिल्ली का डॉक्टर बताकर महिला को विश्वास में लिया और उसके साथ दोस्ती की। इसके बाद आरोपी ने महिला की तस्वीरों को एडिट कर अश्लील फोटो में बदल दिया और वायरल करने की धमकी देने लगा। डर के चलते महिला कॉन्स्टेबल ने आरोपी की मांग मानते हुए 4 लाख रुपये दे दिए।

जानकारी के अनुसार, महिला कॉन्स्टेबल की आरोपी से पहली पहचान शादी डॉट कॉम पर हुई थी। आरोपी ने शुरुआत में अच्छे शब्दों और भरोसे के साथ महिला को अपनी तरफ खींचा। फोन पर लगातार बातचीत के बाद महिला उसके भरोसे में आ गई। बाद में आरोपी रायपुर आया और उसने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास भी किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ बदसलूकी की।

इसके बाद जब महिला ने दूरी बनाना शुरू किया, तो आरोपी ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने महिला की तस्वीरों को एडिट कर अश्लील फोटो में बदलकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। मानसिक दबाव और डर के कारण महिला ने आरोपी की मांग अनुसार 4 लाख रुपये उसके हवाले कर दिए।

पीड़ित महिला की शिकायत पर पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 308, 318, 351, 62 और 64 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू हो गई है और आरोपी की तलाश जारी है। घटना ने ऑनलाइन शादी वेबसाइट्स के जरिए होने वाले ठगी और ब्लैकमेलिंग के खतरे को उजागर किया है।

पुलिस ने आम जनता को चेताया है कि वे ऑनलाइन संपर्क में सावधानी बरतें और किसी भी तरह की संदिग्ध मांग या धमकी की सूचना तुरंत दें। रायपुर पुलिस इस मामले में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *