महिला ने ASP को हनीट्रैप में फंसाया, रेप की धमकी देकर वसूले लाखों रुपए

Woman trapped ASP in honeytrap, extorted lakhs of rupees by threatening rape

मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला पर कई वरिष्ठ पुलिस और सरकारी अधिकारियों को हनीट्रैप में फंसाकर करोड़ों रुपये वसूलने का आरोप है। महिला खुद को कभी जरूरतमंद पुलिसकर्मी, तो कभी होमगार्ड या विधवा बताकर अधिकारियों से संपर्क करती थी और फिर उन्हें ब्लैकमेल करती थी।

मीडिया के अनुसार, ठाणे के दो एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त) ने इस महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि महिला ने उन पर झूठे बलात्कार के आरोप लगाने की धमकी दी और 40-40 लाख रुपये की मांग की। पुलिस जांच में सामने आया कि यह महिला पहले भी 2016 में एक उगाही के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है, लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद फिर सक्रिय हो गई।

आपत्तिजनक फोटो और वीडियो के सहारे ब्लैकमेल

महिला व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू कर पहले भरोसा जीतती थी। फिर मुलाकात के दौरान वह चुपके से आपत्तिजनक फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लेती थी। कभी-कभी मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्डिंग या छोटे कैमरों का भी इस्तेमाल करती थी। इसके बाद वह उन्हीं रिकॉर्डिंग के जरिये अफसरों को धमकाती थी कि अगर पैसे नहीं दिए, तो बलात्कार या यौन उत्पीड़न के झूठे केस में फंसा देगी।

इस डर से कई अफसरों ने उसे मोटी रकम दी। कुछ मामलों में तो अफसरों की पत्नियों ने भी समझौते के लिए पैसे दिए। एक मामले में महिला ने एक IPS अधिकारी को होटल में बुलाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाया और फिर ब्लैकमेल किया।

इन जिलो में फैला नेटवर्क

इस महिला का नेटवर्क मुंबई, ठाणे, पुणे और नासिक जैसे शहरों में फैला हुआ है। उसने महाराष्ट्र पुलिस के तीन डीसीपी, आबकारी विभाग के अधिकारियों, सीनियर इंस्पेक्टर्स और कई अन्य अफसरों को शिकार बनाया है। फिलहाल, महिला की जमानत अर्जी निचली अदालत से खारिज हो चुकी है, लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट से उसे कुछ समय के लिए राहत मिली है। मामले की जांच जारी है और पुलिस को अन्य पीड़ितों के सामने आने की उम्मीद है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *