सीट विवाद में महिला का सिर फोड़ा, ट्रेन में मारपीट के बाद अस्पताल में भर्ती

Woman's head broken in seat dispute, admitted to hospital after assault in train

बिलासपुर। रायगढ़-बिलासपुर लोकल ट्रेन (गाड़ी संख्या 68737) में सीट को लेकर दो महिलाओं के बीच हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक महिला ने दूसरी महिला का सिर फोड़ दिया। घायल महिला को गंभीर हालत में बिलासपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और शासकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने ‘रेल मदद’ शिकायत (संदर्भ संख्या 2025071906865) के आधार पर तुरंत कार्रवाई की। शिकायतकर्ता युवरानी सिंह ठाकुर (42 वर्ष), पति विजय ठाकुर, निवासी चांपा रेलवे स्टेशन, गणेश होटल के पास, ने बताया कि ट्रेन में सीट को लेकर उसकी सहयात्री अनन्या गुरु (30 वर्ष), पिता सुधांशु गुरु, निवासी रायगढ़ से बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई।

ट्रेन के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचते ही GRP और RPF ने मामले को गंभीरता से लिया। जांच के दौरान युवरानी सिंह ठाकुर के चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले। पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।

इस घटना के बाद दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे के खिलाफ GRP थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल GRP मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। आम यात्रियों ने इस घटना से असुविधा और भय की स्थिति महसूस की, जिससे ट्रेन में कुछ समय तक अफरा-तफरी मची रही।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *