राइटर एम टी वासुदेवन नायर का निधन, सरकार ने दो दिवसीय शोक की घोषणा की

रुवनंतपुरम। प्रसिद्ध मलयालम लेखक और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता एम टी वासुदेवन नायर का बुधवार को निधन हो गया। उनकी उम्र 91 साल थी और पिछल दिनों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वह ह्रदय समेत अनेक बीमारियों से पीड़ित थे।

सीएमओ के मुताबिक, केरल सरकार ने मलयालम लेखक एमटी वासुदेवन नायर के निधन पर 26 और 27 दिसंबर को आधिकारिक शोक की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सम्मान के तौर पर 26 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक सहित सभी सरकारी कार्यक्रमों को स्थगित करने का निर्देश दिया है।

7 फिल्मों का किया निर्देशन

एम टी वासुदेवन नायर को एम टी के नाम से भी जाना जाता था। आधुनिक मलयालम साहित्य के एक विपुल और बहुमुखी लेखक, पटकथा लेखक और फिल्म निर्देशक के तौर पर काफी प्रसिद्ध थे। उन्होंने सात फिल्मों का निर्देशन किया है और लगभग 54 फिल्मों की पटकथा लिखी।हाल ही में, केरल सरकार ने उन्हें साहित्य और फिल्म क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। मलयालम साहित्य में उनके समग्र योगदान के लिए उन्हें 1995 में भारत के सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार, ज्ञानपीठ से सम्मानित किया गया था।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *