चंदौसी। उत्तर प्रदेश में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ योगी सरकार का बुलडोजर एक्शन जारी है। उत्तर प्रदेश के संभल में एक बार फिर अतिक्रमण करने वाले नगर पालिका के अधिकारियों ने बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों और विभागीय अधिकारियों के बीच बहस हुई। लेकिन पूरी तैयारी से पहुंचे अफसर अतिक्रमण में बुलडोजर चलाने के बाद ही वापस लौटे।
सड़क के चौड़ीकरण में बाधक बने अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर मंगलवार की सुबह चला। सुबह नगर पालिक की टीम पीएससी जवानों के साथ कार्रवाई करने पहुंची थी। टीम ने सीता रोड गेट के पास फुटपाथ पर अस्थाई दुकान बनाकर किए गए अतिक्रमण को जमींदोज करने में बुलडोजर चला, इस बीच अस्थाई दुकानदारों से टीम की नोकझोंक भी हुई।
कार्रवाई के दौरान अस्थाई निर्माण करने वाले अवैध कारोबारियों के ठिकानों पर नगर पालिका के अधिकारियों ने फीते से नपाई की और कार्रवाई करने के लिए निशाना लगाया। टीम ने शमशान घाट से सीता आश्रम गेट तक दुकान, होटल सहित मकान आदि पर फीते से नाप कर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए निशान लगाए। निशान लगने के बाद नगर पालिका कर्मचारियों ने खुद ही अतिक्रमण हटाने के लिए अपील की। वहीं कुछ लोग दुकानों के आगे नाली पर किए गए अतिक्रमण को हटाने में खुद ही जुट गए।