भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले के दुर्गकोंदल विकासखंड में स्कूलों के मरम्मत कार्य में ठेकेदारों पर कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर क्षेत्र के युवाओं ने आज अर्धनग्न प्रदर्शन किया। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी ठेकेदारों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे पूर्ण नग्न प्रदर्शन करेंगे।
युवाओं का आरोप है कि दुर्गकोंदल विकासखंड में 163 स्कूलों की मरम्मत के लिए कुल 6 करोड़ 63 लाख रुपए की राशि आवंटित की गई थी, लेकिन केवल 25 प्रतिशत ही कार्य पूर्ण हुआ है। बावजूद इसके सभी मरम्मत कार्य पूरे बताए गए और पूरी राशि ठेकेदारों को भुगतान कर दी गई। अधूरे निर्माण कार्य के कारण स्कूली छात्रों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के युवाओं ने बताया कि इस विषय में उन्होंने पहले भी कई बार प्रदर्शन किया था और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे थे, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। इसी नाराजगी के चलते आज अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया। उन्होंने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन दुर्गकोंदल तहसीलदार को सौंपा।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए बिना जिले के स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण मरम्मत कार्य नहीं हो पाएगा और छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी। उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि दोषियों को तुरंत जिम्मेदारी से हटाया जाए और शेष कार्य की निष्पक्ष समीक्षा कर पूरी राशि का उचित वितरण सुनिश्चित किया जाए।