महिला वन अधिकारी की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार, सिर में मारी थी गोली

Surat woman forest officer murder, husband arrested, Sonal Solanki case, Nikunj Solanki inspector, GPS tracking complaint, South Gujarat crime, gunshot injury, CCTV footage evidence, police investigation Gujarat,

अहमदाबाद। सूरत में महिला वन अधिकारी की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने उनके पति निकुंज सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है। निकुंज परिवहन विभाग में निरीक्षक है और उसने इस वारदात को अपने एक करीबी मित्र की मदद से अंजाम दिया। बीते सप्ताह अडाजण वन विभाग में कार्यरत अधिकारी सोनल सोलंकी घायल अवस्था में कामरेज के पास अपनी कार में मिली थीं। उनके सिर में गोली लगी थी और घटना के बाद से पति फरार था, जिससे पुलिस का पहला शक उसी पर गया।

घटना ने दक्षिण गुजरात में एक सप्ताह से हलचल मचा रखी थी। इस बीच निकुंज ने एक अन्य मामले में समर्पण की अर्जी देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। जांच में सामने आया कि सोनल ने तीन नवंबर को ही पति के खिलाफ अपनी निजी कार में जीपीएस डिवाइस लगाने की शिकायत दर्ज कराई थी। छह नवंबर को सोनल अपने चार वर्षीय बेटे के साथ कार में गंभीर हालत में मिलीं। पहले पुलिस इसे सड़क हादसा मान रही थी, लेकिन अस्पताल में स्कैन के दौरान उनके सिर में गोली का पता चला।

पुलिस अधीक्षक राजेश गेढिया के अनुसार, निकुंज के खिलाफ मजबूत सबूत मिले हैं। उसने अपने मित्र के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी और मित्र ने ही गोली चलाई। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में घटना से पहले सोनल अपनी कार से गांव में दो बार घूमती नजर आईं, जिसके बाद उनकी कार जोखा गांव के पास टकराई हुई मिली।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *