रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षको की भर्ती साय सरकार कर सकती है। बुधवार को आयोजित होने वाली कैबिनेट बैठक में इस भर्ती पर मोहर लगा सकती है। आपको बता दे, कि इस भर्ती में 33 हजार रिक्त पदों को भरा जाएगा।
इन रिक्त पदों को भरने से बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा, वहीं रिक्त पदों पर शिक्षको को नियुक्त करने का प्रयास सरकार करेगी। आपको बता दे, कि शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शिक्षकों की कमी की सबसे बड़ी जरूरत को ध्यान में रखते हुए 33 हजार टीचर्स की भर्ती करने की घोषणा की थी। इसके लिए अग्रवाल ने बकायदा सीएम विष्णुदेव साय को नोटशीट भी भेजी है।
प्रदेश में 78 हजार पद खाली
छत्तीसगढ़ शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इससे पहले बताया कि प्रदेश में 78 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं, इसके लिए उन्होंने सीएम विष्णुदेव साय को नोटशीट भेजी गई। वहीं, शिकक्ष भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को भी मार्क किया है, ताकि भर्ती के लिए वित्त विभाग की तरफ से भी तत्काल मंजूरी मिल जाए।