रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच मंगलवार को हुई बारिश राहत लेकर आई है। मंगलवार को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। जिसकी वजह से लोगों को इस भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के लगभग सभी संभागों के अधिकतर जिलों में अगले 3-4 दिनों तक प्री- मानसून की अच्छी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान मानसून के आगे बढ़ने की भी उम्मीद है। वहीं, आने वाले तीन से चार दिनों के भीतर मानसून मध्य छत्तीसगढ़ समेत अन्य कुछ जगह में सक्रिय हो सकता है।
इन जिलों में होगी अगले 24 घंटों में बारिश
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि छत्तीसगढ़ में 19 जून को राजधानी रायपुर समेत दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तक संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं, रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, धमतरी, दुर्ग, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा और जांजगीर में झमाझम बरसात होने की भी संभावना जता रही है।
साथ ही सरगुजा, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में भी हल्की से मध्यम बारिश लोगों को भीषण गर्मी से राहत देगी। वहीं, इस दौरान तूफान के साथ अंधड़ चलने की भी उम्मीद मौसम विभाग जता रहा है।