रायपुर। राजधानी निवासी कारोबारी ने तलाक के कागज साइन नहीं करने पर पत्नी से मारपीट कर दी। मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। पीड़ित ने पति, ससुरालियों पर वारदात को अंजाम देने और पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बोरियाखुर्द निवासी पति शराब ठेकेदार प्रियप्रकाश गुप्ता उर्फ राजू और अपने देवर पर बेरहमी से मारपीट कर अश्लील हरकतें करने का भी आरोप लगाया है।
पत्नी के भाई को भी भिजवाया जेल
पीड़िता का कहना है, कि उसकी मदद करने के लिए उसका भाई उसके ससुराल पहुंचा था। ससुरालियों ने उसके भाई पर गलत आरोप लगवाया और जेल भिजवा दिया। पीड़िता के मुताबिक उसका पति बालौद में अवैध शराब के कारोबार में और देवर रेप केस में अंबिकापुर में जेल में बंद हो चुके हैं। पुलिस में जान पहचान होने की वजह से उन दोनों पर कार्रवाई नहीं होती है।