पुलिसकर्मियों का डांस करते हुए वीडियो वायरल: एसआई समेत 700 पुलिसकर्मी डांस की मदद से मानसिक-शारीरिक संतुलन बनाते दिखे

छत्तीसगढ़ पुलिस के एएसआई, एसआई समेत 700 पुलिस के जवानों का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पुलिस के अधिकारी और जवान एक छत्तीसगढ़ गाने पर जुम्बा डांस करते हुए दिखाई दे रहे है।

ये वीडियो माना स्थित ट्रेनिंग सेंटर का है। जहां इन जवानों को ट्रेनिंग के बाद स्ट्रेस दूर करने के लिए ये जुम्बा डांस कराया जा रहा है।आप इस वीडियो में देख सकते है कि कैसे जवान छत्तीसगढ़ी सांग “हमर पारा तुंहर पारा” गाने पर जुम्बा कर रहे है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी मान7सिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहे इसलिए इस पैटर्न को अपनाया जा रहा है। माना स्थित ट्रेनिंग सेंटर में ये प्रयोग सफल हुआ, तो प्रदेश के सभी जिलों में इसे लगाू किया जाएगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *