कांग्रेस नेता विकास तिवारी की शिकायत कलेक्टर से, पैसा मांगने का आरोप

रायपुर। राजधानी रायपुर में चैतन्य स्कूल प्रबंधन और कांग्रेस नेता का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन पूर्व कांग्रेस नेता विकास तिवारी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चैतन्य स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आमानाका थाना में शिकायत देकर एफआईआर की मांग की थी।

कांग्रेस प्रवक्ता के इस कदम के बाद चैतन्य स्कूल प्रबंधन ने कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी के खिलाफ रायपुर कलेक्टर को शिकायत की है। स्कूल प्रबंधन ने कांग्रेस प्रवक्ता पर पैसे मांगने, स्कूल की समिति पर शामिल करने और प्रॉफिट की 20 प्रतिशत राशि मांगने का आरोप लगाया है। इन मांगों को पूरा नहीं करने पर कांग्रेस नेता द्वारा सोशल मीडिया में दुष्प्रचार किया जा रहा है और अलग-अलग शिकायत की जा रही है। चैतन्य स्कूल प्रबंधन पर रायपुर कलेक्टर से मामले में कांग्रेस नेता के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है।

छात्र-स्टाफ की मांग सुरक्षा

स्कूल प्रबंधन ने कांग्रेस नेता की शिकायत करने के साथ रायपुर कलेक्टर से स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों और स्टाॅफ की सुरक्षा की मांग की है। स्कूल प्रबंधन का कहना है, कि राजनैतिक पार्टी के सदस्य स्कूल में बिना इजाजत घुस जाते है और नारेबाजी करने के साथ स्टाफ के साथ अभद्रता करते है।

Share This News

2 Comments on “कांग्रेस नेता विकास तिवारी की शिकायत कलेक्टर से, पैसा मांगने का आरोप”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *