119 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, एक महीने में तीसरी तबादला सूची जारी

119 policemen transferred, third transfer list released in a month

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एसएसपी विजय अग्रवाल ने एक बार फिर बड़ी तबादला सूची जारी की है। 8 जून को जारी इस लिस्ट में कुल 119 पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिनमें 1 एसआई, 26 एएसआई, 12 प्रधान आरक्षक और 80 आरक्षकों के नाम शामिल हैं। इस सूची में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या भी उल्लेखनीय रही।

एसएसपी अग्रवाल ने एक महीने के भीतर तीसरी बार ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं। इससे पहले 17 मई को 12 और 18 मई को 53 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया था। लगातार हो रहे तबादलों से पुलिस विभाग में हलचल मची है। इन बदलावों का असर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पड़ा है। अनुभवी ट्रैफिक स्टाफ के थानों में ट्रांसफर होने से शहर की यातायात व्यवस्था गड़बड़ा गई है, क्योंकि नए अधिकारियों को ट्रैफिक ड्यूटी का उतना अनुभव नहीं है।

वहीं, कई नए पुलिसकर्मियों को क्राइम ब्रांच और साइबर सेल में काम करने का मौका मिला है, जिससे उन्हें नए अनुभव के साथ पुलिसिंग की बेहतर समझ मिलेगी। ये तबादले पुलिसिंग में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम माने जा रहे हैं।

पढ़े लिस्ट

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *