बांग्लादेश में फंसे 13 हजार भारतीय, सरकार ने बुलाई बैठक

दिल्ली। बांग्लादेश के हालात पर भारत की भी नजर है। सरकार ने मंगलवार को संसद भवन में सभी दलों की बैठक बुलाई। बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हालात की जानकारी दी। विदेश मंत्री ने सर्वदलीय बैठक में बताया कि अभी भी 12 से 13 हजार भारतीय बांग्लादेश में फंसे हैं। विदेश मंत्री के अनुसार, अभी उनके रेस्क्यू की जरूरत नहीं हैं, लेकिन हालात बिगड़े तो सरकार उनको भारत लाने की कोशिश भी करेगी।

बांग्लादेश में फंसे मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए मसीहा बनी BSF, अबतक 1 हजार  भारतीय छात्र वापस लौटे - BSF became savior medical students trapped  Bangladesh so far one thousand Indian ...

बांग्लादेश के हालात पर विपक्षी नेताओं के बयान

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया में लिखा है, कि हमें बांग्लादेश के लोगों को पहला और सबसे महत्वपूर्ण संकेत यह देना होगा कि हम उनके साथ खड़े हैं। इसमें कोई अन्य निहित स्वार्थ नहीं है। हिंदू घरों, मंदिरों और लोगों पर हमलों की कुछ परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं। यह चिंताजनक है।

Bangladesh Kashmiri Students Security; Mehbooba Mufti S Jaishankar |  Himanta Biswa Sarma | बांग्लादेश में फंसे कश्मीरी छात्रों पर महबूबा ने जताई  चिंता: कहा- स्टूडेंट्स के पेरेंट्स ...लंदन जाना चाहती है शेख हसीना

शेख हसीना ने अभी भारत में शरण ले रखी हैं। कल शाम से वे हिंडन एयरपोर्ट पर हैं। उनके साथ बहन और बेटा भी हैं। शेख हसीना लंदन में शरण चाहती हैं और इसके लिए इंग्लैंड की सरकार से अनुरोध किया है। हालांकि अब तक वहां से कोई जवाब नहीं आया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *