गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शॉर्ट सर्किट से एक तीन मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। हादसे में पति-पत्नी और बेटी समेत 5 लोग जिंदा जल गए। 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना बुधवार (11 जून) की रात हाजीपुर बम्हैटा गांव की है।
मकान में फोम रखा हुआ था, जिससे आग तेजी से भड़की और किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मकान से 2 महिला, 1 पुरुष और 2 बच्चों के शव बरामद किए। एक महिला और बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। बुधवार देर रात आग पर काबू पा लिया गया।
बचने के लिए चीखता रहा परिवार
लोनी बॉर्डर थाना के गांव हाजीपुर बम्हैटा में इश्तयाक अली का तीन मंजिला मकान है। इश्तयाक का बेटा साजिद फोम का काम करता है। मकान में रात करीब साढ़े 8 बजे शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। फोम से पलभर में आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। पूरा परिवार घर के अंदर फंस गया। लोगों ने निकलने की हर कोशिश की, लेकिन निकल नहीं पाए। उनके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। उन्होंने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन आग बढ़ती गई।
2 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड
पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी। गलियां संकरी होने से फायर ब्रिगेड टीम को पहुंचने में बहुत परेशानी हुई। टीम 2 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर आग पर किसी तरह से काबू पाया। आग बुझने के बाद घर के अंदर से 5 शव बरामद किए।
घर के अंदर मौजूद थे सात सदस्य
इस घर के अंदर कुल 7 सदस्य थे। इसमें मकान मालिक साजिद की पत्नी फरहीन (25 साल), सात महीने का बेटा सीज, बहन नाजरा (35 वर्ष), बहनोई सैफ (36 वर्ष), भांजी इसरा (4 वर्ष), भांजा अर्श (4 वर्ष) और उज्मा थे। उज्मा अपनी बहन नाजरा के बेटे अर्श रहमान को गोद में उठाकर लेकर तीसरी मंजिल छत पर पहुंच गई और इस वजह से दोनों बच गए। हालांकि वे भी झुलस गए। इस अग्निकांड के वक्त साजिद दूध लेने के लिए बाजार गया हुआ था। जब तक वो लौटा तो घर में आग लगी हुई थी।