पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार डिवीजन के न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। ट्रैक से गुजरनी वाली कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। अलीपुरद्वार के DRM घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रैक रिपेयर करने का काम जारी है।
कई जगहों पर ट्रेन पलटाने की रची गई साजिश
बता दें कि पिछले किछ दिनों में देशभर के कई जगहों पर ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश राजस्थान, पंजाब सहित कई राज्यों में पटरियों पर गैस सिलेंडर और लोहे के रॉड रखे गए थे। कुछ दिनों पहले कानपुर में दिल्ली-हावड़ा रूट के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन पर लूपलाइन से जा रही मालगाड़ी को ट्रैक पर पांच किलो का खाली सिलेंडर रखकर पलटाने की कोशिश की गई।