दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ में चलेंगी 6 स्पेशल ट्रेनें, 20 हजार कंफर्म बर्थ

दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा पर उत्तरप्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनें हर साल पैक रहती हैं। इन ट्रेनों में तीन माह से ज्यादा की वेटिंग रहती है। रेलवे ने आधा दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेनें 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलेंगी।

स्पेशल ट्रेनों के चलने की वजह से करीब 20 हजार से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगी। रेलवे गोंदिया से संतरागाछी दुर्गा पूजा स्पेशल दो फेरे के लिए चला रहा है। गोंदिया से 4 और 9 अक्टूबर को दो फेरे, संतरागाछी-गोंदिया, दुर्गा पूजा स्पेशल दो फेरे, संतरागाछी से 5 और 10 अक्टूबर दो फेरे, गोंदिया-छपरा छठ पूजा स्पेशल गोंदिया से 3 और 4 नवंबर को दो फेरे, छपरा-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल 4 और 5 नवंबर को दो फेरे, गोंदिया-पटना छठ पूजा स्पेशल 3 और 4 नवंबर को दो फेरे और पटना- गोंदिया छठ पूजा स्पेशल 4 और 5 नवंबर को दो फेरे के लिए चलेगी।

नवरात्रि: श्रद्धालुओं के लिए 10 एक्सप्रेस ट्रेनें डोंगरगढ़ में रूकेंगी

नवरात्रि के मौके पर मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की ओर से खास सुविधा दी जा रही है। रेलवे ने 3 से 12 अक्टूबर तक 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव डोंगरगढ़ में दिया है। इसके साथ ही 3 मेमू स्पेशल ट्रेनों को भी रिस्टोर किया गया है।

चार प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त तृतीय श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे। यह व्यवस्था भक्तों की सुविधा और बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए की गई है।

इन ट्रेनों को मिलेगा ठहराव
  • बिलासपुर-भगत की कोठी
  • भगत की कोठी-बिलासपुर
  • बिलासपुर-बीकानेर
  • , बीकानेर-बिलासपुर
  • बिलासपुर-चेन्नई
  • , चेन्नई-बिलासपुर
  • बिलासपुर-पुणे
  • , पुणे-बिलासपुर
  • रायपुर-सिकंदराबाद
  • , सिकंदराबाद-रायपुर।
Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *