बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में 85 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। घटना जिले के हाफिजगंज इलाके की है, यहां सोमवार को एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाली 85 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद महिला की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने 35 साल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, 35 साल का पड़ोसी आरोपी राकेश है, जोकि एक शराबी है। वहीं पीड़ित महिला अपने पति और बेटे की मौत के बाद घर पर अकेली रहती थी। पीड़ित महिला के भाई और भाभी पड़ोस में रहते हैं और उनकी बहू उनके साथ रहती है।
जब सोमवार दोपहर को बहू, पीड़िता के घर गई तो राकेश को उसकी सास के साथ दुष्कर्म करते देख दंग रह गई। बहू ने शोर मचाया जिससे आरोपी मौके से भाग गया। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। उधर, घटना के बाद बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.