उत्तराखंड में लैंडस्लाइड,4000 श्रद्धालु फंसे

दिल्ली। उत्तराखंड में लगातार पांच दिन चली बारिश के बाद बार-बार भूस्खलन के चलते 200 सड़कें बंद हैं। सबसे खराब हालात बद्रीनाथ रूट पर है, जहां 22 जगह लैंडस्लाइड से चार धाम यात्रा मार्ग 3 दिन से बंद है। NDRF, सेना, NTPC के कर्मचारी जब भी ऑल वेदर रोड से मलबा हटाते हैं, पहाड़ का हिस्सा फिर गिर पड़ता है।

बद्रीनाथ रूट पर हालत ये है कि 25 किमी में कई जगह रास्ता बार-बार बंद हो रहा है। इसके चलते करीब 4 हजार श्रद्धालु जोशीमठ के आसपास सड़कों पर डेरा जमाए हुए हैं, क्योंकि यहां होम स्टे और होटलों ने किराया लगभग दोगुना कर दिया है।

वहीं, उत्तर प्रदेश के 800 गांवों में बाढ़ के हालात हैं। गांव के गांव डूब गए हैं। हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं। NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू में लगी हैं। बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हो गई। असम, बिहार, उत्तर प्रदेश में नदियां उफान पर हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 7 राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *