एजेंसी। नेपाल में भारी बारिश के बीच शुक्रवार सुबह एक हाईवे पर लैंडस्लाइड के कारण दो बसें नदी में गिरकर बह गईं। दोनों बसों में बस चालकों सहित कुल 63 लोग सवार थे। सभी के लापता होने की आशंका है। घटना चितवन जिले के सिमलताल एरिया के नारायणघाट-मुगलिंग रोड सेक्शन पर सुबह करीब 3:30 बजे की है।
चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने फोन पर मीडिया को बताया कि लैंडस्लाइड में काठमांडू जाने वाली एंजेल बस और गणपति डीलक्स बह गई हैं। दोनों बसें काठमांडू से रौतहट के गौर की ओर जा रही थीं। एक बस में 24 लोग और दूसरी बस में 41 लोग सवार थे। लगातार बारिश और पानी के तेज बहाव के कारण सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने एक्स पर बताया, ‘नारायणगढ़-मुग्लिन रोड स्टेशन पर लैंडस्लाइड से बस बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट से मुझे काफी दुख हुआ है। मैं गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज करने और उन्हें सही सलामत बचाने का निर्देश देता हूं।’