60वें अखिल भारतीय डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ करेंगे
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर को शाम लगभग 7.30 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। वे 28 और 29 नवंबर को नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और 30 नवंबर को लगभग शाम 5.30 बजे दिल्ली लौटेंगे। पीएम मोदी रायपुर में आईआईएम परिसर में आयोजित होने वाले 60वें अखिल भारतीय डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ करेंगे। दो दिवसीय इस सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद और पुलिस सुधार सहित कई अहम मुद्दों पर मंथन होगा।
सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भी शामिल होंगे। नवा रायपुर स्थित आईआईएम परिसर में प्रस्तावित इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम में देशभर से लगभग 300 अतिविशिष्ट व्यक्ति भाग लेंगे, जिनमें राज्यों के पुलिस महानिदेशक और अर्धसैनिक बलों के 20 महानिदेशक व अतिरिक्त महानिदेशक शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ शासन और प्रशासन पिछले तीन महीने से इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं। नया रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में देशभर से आने वाले अधिकारियों के ठहरने का इंतजाम किया जा रहा है। सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री के कुछ नए कार्यक्रम भी जोड़ने की संभावना है, जिसमें भाजपा कार्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) का दौरा भी शामिल हो सकता है, हालांकि इस संबंध में अभी तक पीएमओ की अनुमति नहीं मिली है।
प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान के बीच यह तीन दिन का सम्मेलन और भी अहम माना जा रहा है। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती है। सम्मेलन में नक्सलवाद के अलावा पुलिस सुधार, आंतरिक सुरक्षा नीतियां और आपातकालीन रणनीतियों पर भी विस्तृत चर्चा होगी। पीएम मोदी की रायपुर यात्रा और डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस राज्य के लिए सुरक्षा और प्रशासनिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम माना जा रहा है।

