राजधानी पर मानसून मेहरबान, इन राज्यों में भी होगी झमाझम

दिल्‍ली। देशभर के लगभग सभी हिस्सों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। कुछ क्षेत्रों में भारी तो कुछ में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्‍ली में आज हल्की बारिश होगी। आईएमडी ने अन्‍य राज्‍यों के लिए भी अलर्ट जारी किया है।

दिल्‍ली में पूरे सप्ताह बादल छाए रहेंगे और अच्‍छी बारिश देखने को मिल सकती है। पिछले कुछ दिनों में राजधानी में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले छह दिन अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है।

इन राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अत्यंत भारी बारिश का अनुमान जताया है। कुछ क्षेत्रों में मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल सकती है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर सहित पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में अगले चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इधर, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और तमिलनाडु में हल्‍की बारिश का अनुमान है।

इन राज्यों पर बनी मानसूनी रेखा
  • राजस्थान के श्रीगंगानगर
  • हरियाणा के हिसार
  • दिल्ली
  • यूपी के बाराबंकी
  • बिहार के डेहरी ऑन सोन
  • पश्चिम बंगाल के आसनसोल
  • उत्तर गुजरात
बिहार में मानसून कमजोर

बिहार में मानसून फिर कमजोर पड़ गया है। इसके चलते तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, प्रदेश के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है।

मध्य प्रदेश में बारिश

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के कारण मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। इसके चलते आगामी दिनों में राज्‍य में अच्‍छी बारिश देखने को मिलेगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *