विधानसभा में पानी घुसने से हड़कंप, CM दूसरे रास्ते से निकले बाहर

लखनऊ। लखनऊ में बारिश होने के चलते उत्तर प्रदेश विधानसभा में पानी घुस गया। इस दौरान स्थिति इतनी खराब हो गई कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दूसरे रास्ते से विधानसभा से बाहर निकलना पड़ा।

UP Weather: विधानसभा में पानी घुसने से हड़कंप, CM योगी दूसरे रास्ते से निकले बाहर, देखें तस्वीरेंविधानसभा में पानी भरने से अफरा तफरी मच गई। सत्ता और विपक्ष दल के कई विधायक पानी में चलकर तो कुछ विधायक दोपहिया वाहनों से अपनी गाड़ी तक पहुंचे और उसके बाद विधानसभा से बाहर निकले।

naidunia_image

सपा विधायक को स्कूटर से घर जाना पड़ा

समाजवादी पार्टी के निजामाबाद आजमगढ़ से सपा विधायक आलम बदी को बारिश के कारण परेशानी झेलनी पड़ी। वह विधानसभा कार से आए थे, लेकिन घर स्कूटर से जाना पड़ा। दरअसल, वह विधानसभा की कार पार्किंग में पानी भर जाने के कारण नहीं जा पाए।

naidunia_image

विधानसभा सत्र के बीच हुई मूसलाधार बारिश

आपको बता दें कि यूपी विधानसभा में सत्र चल रहा है। मंगलवार को सरकार ने 2024-2025 का पहला अनुपूरकर बजट जारी किया था। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया था।

मौसम विभाग ने भारी बारिश की दी चेतावनी

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि उत्तर प्रदेश में 7 दिनों तक भारी बारिश होगी। इसके साथ ही आसमान से बिजली भी गिर सकती है, इसलिए घर से बाहर जरूरी काम पड़ने पर ही निकलें। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि असुरक्षित भवनों, पेड़ों के आसपास ना खड़े हों।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *