लखनऊ। लखनऊ में बारिश होने के चलते उत्तर प्रदेश विधानसभा में पानी घुस गया। इस दौरान स्थिति इतनी खराब हो गई कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दूसरे रास्ते से विधानसभा से बाहर निकलना पड़ा।
विधानसभा में पानी भरने से अफरा तफरी मच गई। सत्ता और विपक्ष दल के कई विधायक पानी में चलकर तो कुछ विधायक दोपहिया वाहनों से अपनी गाड़ी तक पहुंचे और उसके बाद विधानसभा से बाहर निकले।
सपा विधायक को स्कूटर से घर जाना पड़ा
समाजवादी पार्टी के निजामाबाद आजमगढ़ से सपा विधायक आलम बदी को बारिश के कारण परेशानी झेलनी पड़ी। वह विधानसभा कार से आए थे, लेकिन घर स्कूटर से जाना पड़ा। दरअसल, वह विधानसभा की कार पार्किंग में पानी भर जाने के कारण नहीं जा पाए।
विधानसभा सत्र के बीच हुई मूसलाधार बारिश
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा में सत्र चल रहा है। मंगलवार को सरकार ने 2024-2025 का पहला अनुपूरकर बजट जारी किया था। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया था।
मौसम विभाग ने भारी बारिश की दी चेतावनी
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि उत्तर प्रदेश में 7 दिनों तक भारी बारिश होगी। इसके साथ ही आसमान से बिजली भी गिर सकती है, इसलिए घर से बाहर जरूरी काम पड़ने पर ही निकलें। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि असुरक्षित भवनों, पेड़ों के आसपास ना खड़े हों।