छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तीज के दिन जोमैटो से पनीर टिक्का ऑर्डर करने पर बेहरोज बिरयानी सेंटर ने चिकन भेज दिया। घर में महिलाएं उपवास थी, इसलिए बाकी सदस्यों के लिए दाल-चावल बनाकर बाहर से ऑनलाइन सब्जी मंगवाया गया।
जब टेबल पर पार्सल खोला गया, तो उसमें चिकन का सब्जी निकला। जिससे महिलाएं रोने-चिल्लाने लगी। उनका कहना है कि, कंपनी के कर्मचारियों ने उनका धर्म भ्रष्ट कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग जुनवानी रोड स्थित बेहरोज किचन सेंटर में पहुंचे, वहां जमकर हंगामा किया।
कंपनी मैनेजर ने मांगी माफी
जिसके बाद बेहरोज बिरयानी के मैनेजर अकबर खान ने ग्राहकों से इस गलती के लिए माफी मांगी है। इसके बावजूद लोग काफी भड़के हुए थे। माहौल को शांत कराने के लिए उसने कुछ राजनीतिक लोगों से भी ग्राहक पर दबाव डलवाया, तब जाकर मामला शांत हुआ।