CGPSC: मेंस का रिजल्ट आएगा डेढ़ माह लेट

राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा (मेंस) -2023, जून में आयोजित की गई थी। करीब तीन महीने हो गए हैं लेकिन रिजल्ट नहीं आया है। पिछली बार भी पीएससी मेंस जून में आयोजित किया गया था। तब 16 अगस्त को रिजल्ट जारी हुए थे और इंटरव्यू भी 24 अगस्त से 6 सितंबर तक हो गए थे। इस बार रिजल्ट आने में देरी होने से अभ्य​र्थी निराश हैं।

इस संबंध में जानकारों का कहना है कि पीएससी पिछले कुछ समय से विवादों में रही। खासकर, पिछली राज्य सेवा परीक्षाओं के मामले में। अब मेंस का रिजल्ट जारी होने में देरी होने से भी युवाओं में निराशा है। क्योंकि, ​24, 25, 26 और 27 जून को यह परीक्षा हुई। संभावना थी कि सितंबर के पहले-दूसरे सप्ताह तक रिजल्ट जारी हो जाएंगे। लेकिन यह महीना समाप्त होने अब सप्ताहभर से भी कम समय बचा है। अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हुए हैं। ऐसे में इंटरव्यू में भी देरी होने के आसार बने हैं। पीएससी प्री के नतीजे के आधार पर मेंस के लिए इस बार 3597 को चिंहित किया गया था।

चयन के लिए 1500 नंबरों के आधार पर मेरिट बनेगी

पीएससी-2023 का इंटरव्यू 100 अंकों के लिए होगी। पिछली बार तक इंटरव्यू के 150 अंक निर्धारित थे। इस अंक को लेकर भी सवाल उठे थे। इसमें 50 अंक कम किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर मुख्य परीक्षा 1400 नंबरों की हुई है। इस तरह से 1500 नंबरों के आधार पर मेरिट बनेगी। छत्तीसगढ़ के अलावा कई अन्य राज्य हैं, जहां के स्टेट सर्विस एग्जाम में इंटरव्यू के 100 अंक निर्धारित हैं।

इसमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, राजस्थान, तमिलनाडू, त्रिपुरा, गुजरात, गोवा, मिजोरम, सिक्किम शामिल है। कई राज्यों में साक्षात्कार के 100 से भी कम अंक हैं, इनमें तेलांगना, आंध्रप्रदेश, केरल, कर्नाटक शामिल है। वहीं कई ऐसे भी राज्य हैं जहां 100 से अधिक अंक हैं, इनमें असम, मेघालय, अरुणाचल, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल , उत्तराखंड, नागालैंड, मध्यप्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश-150 जैसे राज्य हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *