PWD में ट्रांसफर, 32 इंजीनियरों को मिली नई जिम्मेदारी

नवा रायपुर मंत्रालय से मंगलवार को पीडब्लूडी विभाग के 32 इंजीनियरों के तबादले किए गए। इनमें कार्यपालन अभियंता, सहायक व उप अभियंताओं को नई जगहों पर पदस्थ किया गया है। विभाग के अवर सचिव केएम अग्रवाल द्वारा जारी सूची के अनुसार विकास श्रीवास्तव को सुकमा भेजा गया है।

प्रकाश कुमार प्रधान को दोरनापाल, सुरेंद्र सिंह मरकाम को बीजापुर, सत्येंद्र साहू मददेड़, कोमल सिंह कंवर को चारामा, हेमलाल सोनकले को नारायणपुर, जेएल टंडन को दुर्ग, दिलीप बारला को सुकमा, जेएल नेताम को कोंटा, सुरेश कुमार बिलावे को जगदलपुर, श्रीनिवास कोरम को जगदलपुर, पद्मिनी देवांगन, मोहनलाल प्रजापति, आरके चौधरी व शेख वाइज को कांकेर भेजा गया है।

इसी तरह माया ताम्रकर, सुनील ढीढी, बीएल पिस्दा, हर्षा ठाकुर, सत्यम कुमार ध्रुव को दंतेवाड़ा, अश्विनी कुमार यदु राधेश्याम वर्मा, राममोहन दुबे, जगन प्रसाद खुंटे को बीजापुर, सरिता वर्मा, हितेंद्र सिंह, संगीता जायसवाल, प्रमोद मसोदकर, संतोष कुमार सोनवाने, देवेंद्र कुमार साहू और दीपक कुमार जैन को सुकमा भेजा गया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *