रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने आज राजभवन रायपुर में भारतीय संविधान के शिल्पकार और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस मौके पर राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल डेका ने डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्षों को याद करते हुए कहा,
“बाबा साहेब का जीवन समाज में व्याप्त भेदभाव, छूआछूत और असमानता के खिलाफ एक निरंतर संघर्ष रहा। उन्होंने शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का सबसे प्रभावी हथियार माना और स्वयं इसके सर्वोत्तम उदाहरण बने।”
उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने विषम परिस्थितियों में भी उच्च शिक्षा प्राप्त की और देश के पहले विधि मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने न्याय, समता और बंधुत्व पर आधारित समाज की नींव रखी। इस अवसर पर राज्यपाल के विधिक सलाहकार भीष्म प्रसाद पाण्डेय, उप सचिव हिना अनिमेष नेताम सहित राजभवन के अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।