अंबेडकर जयंती पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Former Cabinet Minister Mohan Markam paid tribute on Ambedkar Jayanti

कोंडागांव। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पावन अवसर पर कोंडागांव में एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक मोहन मरकाम ने भाग लिया और बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि और आम नागरिक उपस्थित थे। मोहन मरकाम ने अपने संबोधन में बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए कहा,

“बाबा साहेब का जीवन संघर्ष, ज्ञान और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने हमें जो संविधान और सामाजिक न्याय की नींव दी है, वह आज भी हमारी प्रेरणा है। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर सामाजिक समानता, भाईचारा और समरसता को मजबूती देनी चाहिए।”

कार्यक्रम के दौरान, स्थानीय कलाकारों द्वारा बाबा साहेब के जीवन पर आधारित गीतों और नाटकों की प्रस्तुति भी दी गई। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल बाबा साहेब के जीवन के आदर्शों को प्रस्तुत करता है, बल्कि समाज में उनके विचारों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास भी था। बाबा साहेब की जयंती पर आयोजित यह आयोजन कोंडागांव में सामाजिक एकता और जागरूकता का संदेश देने में सफल रहा।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *