ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान आग, दो की दर्दनाक मौत

Fire during e-rickshaw charging, two died a painful death

दिल्ली। दिल्ली के दिलशाद गार्डन की कोडी कॉलोनी में रविवार रात को एक भयंकर आग लग गई, जिसमें दो लोग जिंदा जल गए। फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, यह हादसा ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान हुए शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ है। इस हादसे में 24 वर्षीय एक युवक और 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।

फायर अफसर अनूप सिंह ने बताया कि रविवार देर रात करीब 11:32 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। जांच में पता चला कि इस आग में दो ई-रिक्शा और कई मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो गए। यह पहला मौका नहीं है जब ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान आग लगी हो। इससे पहले 6 जून को नॉर्थईस्ट दिल्ली के घोंडा इलाके में भी चार्जिंग के दौरान आग लगी थी, जिसे फायर सर्विस की त्वरित कार्रवाई से नियंत्रित किया गया था।

दिल्ली समेत कई शहरों में ई-रिक्शा, ई-स्कूटर जैसी इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के दौरान आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि चार्जिंग करते समय सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है। वाहन की बैटरी की नियमित जांच और चार्जिंग के समय सुरक्षा नियमों का पालन दुर्घटनाओं से बचाव में मददगार होता है। इस हादसे ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था की कमियों को उजागर किया है। प्रशासन और लोगों दोनों को इसे गंभीरता से लेते हुए जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *