छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नगर निगम जोन-4 कार्यालय के सामने एक बुजुर्ग की लाश मिली है। आशंका है कि इसकी ठंड में ठिठुकर की वजह से जान गई है। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस को दोपहर 12 के करीब सूचना मिली कि एक व्यक्ति की लाश सड़क पर पड़ी हुई है।
डायल-112 ने प्रारंभिक जांच में पाया गया कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है। पुलिस आशंका जता रही है कि व्यक्ति सड़क किनारे ही सोता था। जिससे ठंड में ठिठुरकर मौत हो गई है। व्यक्ति के शरीर में कोई चोट के निशान नहीं है। इस मामले में फिलहाल बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि वो घुमंतू किस्म का था। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा। इस मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ने बताया कि, बुजुर्ग के परिजनों की तलाश की जा रही है।