उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने अपनी सूझबूझ से एक युवक को सुसाइड करने से बचा लिया। आत्महत्या करने के लिए युवक एक बिल्डिंग की 28वीं मंजिल पर चढ़ा था। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को समझाने का प्रयास किया और उसे अपनी बातों में उलझाकर उसकी जान बचा ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना नोएडा के सेक्टर-43 में स्थित निर्माणाधीन गोदरेज टॉवर की है। जिसकी 28वीं मंजिल पर युवक आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। पीआरवी 3831 पर तैनात पुलिसकर्मी मुख्य आरक्षी विवेक और मनोज कुमार ने युवको से बातचीत शुरू की। उन्होंने युवक को भावनात्मक रूप से संभाला और उसे सुसाइड करने से रोकने के लिए मनाने की कोशिश की।
युवक की काउंसलिंग कराई जा रही
पुलिसकर्मियों ने युवक को अपनी बातों में उलझा लिया। इसी दौरान युवक को सही समय पर खींचकर उसे आत्महत्या करने से रोक लिया और उसकी जान बचा ली। फिलहाल युवक की काउंसलिंग करवाई जा रही है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि युवक खुद की जान लेने की कोशिश क्यों कर रहा था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों की बहादुरी और सूझ-बूझ की बहुत तारीफ हो रही है।