AAP उम्मीदवार ने पार्टी छोड़ी, वोटिंग से 2 दिन पहले कांग्रेस में शामिल

हरियाणा विधानसभा की नीलोखेड़ी (SC) सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे अमर सिंह ने कांग्रेस जॉइन कर ली है। पार्टी के चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय में पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा की उपस्थिति में अमर सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया। प्रताप सिंह बाजवा ने उन्हें विधिवत रूप से पार्टी का सदस्य बनाया।

चंडीगढ़ पार्टी मुख्यालय में आप उम्मीदवार को कांग्रेस में शामिल कराते प्रताप सिंह बाजवा। - Dainik Bhaskar

अमर सिंह का स्वागत करते हुए प्रताप सिंह बाजवा ने कहा- वह बिना किसी शर्त कांग्रेस में शामिल हुए हैं और कांग्रेस के उम्मीदवार धर्मपाल गोंदर को उन्होंने पूरी तरह से समर्थन देने का ऐलान किया है।

कांग्रेस जॉइन करने के बाद अमर सिंह ने कहा, “अगर मैं चुनाव लड़ता तो इसका सीधा लाभ भाजपा को होता। वोट का विभाजन न हो इसे सुनिश्चित करने के लिए ही मैं कांग्रेस में शामिल हुआ हूं”।

प्रेसवार्ता का आयोजन करते कांग्रेस नेता।

अमर सिंह बोले- बीजेपी-कांग्रेस में मुकाबला

मीडिया के साथ बातचीत में अमर सिंह ने कहा, “इस समय हरियाणा में मुकाबला सीधे कांग्रेस और भाजपा के बीच है। नीलोखेड़ी में भी यही स्थिति है। उन्होंने कहा कि इस समय सबसे बड़ा मकसद किसानों, महिलाओं, दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय करने वाली भाजपा सरकार से निजात पाना है और यह काम केवल कांग्रेस कर सकती है”।

बाजवा ने भाजपा पर साधा निशाना

प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, “सिख समुदाय के अधिकांश लोगों ने उनसे (अमर सिंह) अपील की थी कि वे उन्हें वोट देना चाहते हैं, लेकिन अभी वे बीजेपी को किसान विरोधी, दलित विरोधी, पिछड़ा वर्ग विरोधी और जवान विरोधी होने का सबक सिखाना चाहते हैं। चुनाव से कुछ दिन पहले, चुनाव के सबसे महत्वपूर्ण समय में, उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने और आप की उम्मीदवारी से हटने का फैसला किया है”।

उन्होंने आगे कहा, “मुझे कुछ लोगों ने आज करनाल से फोन किया कि अमर सिंह और इनके सभी साथी कांग्रेस के उम्मीदवार को बिना किसी शर्त के समर्थन देना चाहते हैं और अमर सिंह आम आदमी पार्टी की उम्मीदवारी से भी खुद को अलग करना चाहते हैं”।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *