बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में धर्म परिवर्तन को लेकर एक नया और गंभीर मामला सामने आया है। एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और एक स्कूल की प्रिंसिपल ने मिलकर उस पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया। युवक का कहना है कि उसे धर्म बदलने के बदले पैसे और नौकरी का लालच भी दिया गया।
इंजीनियर मंयक पांडेय ने चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी रंजना पांडेय और डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, मरवाही की प्रिंसिपल केरोलाइन मैरी ने धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया। मंयक और रंजना की शादी 2019 में हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। दोनों के बीच विवाद है और मामला कोर्ट में चल रहा है।
मंयक का आरोप है कि 10 मार्च 2025 को कोर्ट में पेशी के दौरान पत्नी ने बताया कि प्रिंसिपल ने जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया है और अब मंयक को भी इसके लिए कहा जा रहा है। मंयक को 50 हजार रुपये और नौकरी का लालच भी दिया गया। मंयक ने कहा कि वह हिंदू धर्म में विश्वास रखता है और धर्म बदलने का दबाव मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। पत्नी ने भी अपनी नौकरी बचाने के लिए धर्म बदला है। चकरभाठा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।