ट्रेन के बाद अब मालगाड़ी को पटरी से उतारने की साजिश, रेलवे ट्रेक में मिला सिलेंडर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में फिर एक ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश सामने आई है। रविवार को एक मालगाड़ी के लोको पायलट को पटरी पर खाली एलपीजी सिलेंडर दिखने के बाद उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर माल गाड़ी को प्रेमपुर स्टेशन के पास रोक दी, यह इस महीने उत्तर प्रदेश में ऐसी दूसरी घटना है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अतिरिक्त महानिदेशक (रेलवे) प्रकाश डी ने कहा कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), कानपुर में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।आशंका है कि ये किसी हादसे की साजिश थी। उन्होंने बताया कि बीएनएस की धारा 287 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण), 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) और रेलवे अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह 8:10 बजे हुई जब ट्रेन कानपुर से इलाहाबाद जा रही थी।

पांच किलो का सिलेंडर पड़ा था ट्रैक पर

इसको लेकर स्थानीय पुलिस ने कहा, ‘ट्रैक पर मिला सिलेंडर पांच किलोग्राम क्षमता का था और खाली था, इसे ट्रैक से हटा दिया गया और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) श्रवण कुमार सिंह ने कहा, ‘लोको पायलट ने रेलवे अधिकारियों को सतर्क किया जिन्होंने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और कानपुर पुलिस को जानकारी दी। एडीजी रेलवे ने प्रेमपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *